बीआरए बिहार विवि के पार्ट वन के एक लाख 22 हजार छात्र रिजल्ट जारी होने के दो दिन बाद भी अपना नंबर नहीं देख सके। विवि का पोर्टल फेल होने से उसपर रिजल्ट नहीं खुल रहा है।
छात्रों ने बताया कि रिजल्ट जारी होने के बाद से ही हम रिजल्ट देखना चाह रहे हैं, लेकिन पोर्टल काम नहीं कर रहा।विवि ने पार्ट वन के रिजल्ट के अलावा पीजी सेमेस्टर वन सत्र 2019-21 का भी रिजल्ट पोर्टल पर जारी किया है। इसे भी छात्र नहीं देख पा रहे हैं। परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने बताया कि पोर्टल में कुछ तकनीकी समस्या आयी है। सोमवार को इसे दुरुस्त कर लिया जाएगा। उसके बाद छात्र रिजल्ट देख सकेंगे।