WhatsApp में साल 2022 में दस्तक देंगे ये 5 फीचर्स, जो आएंगे आपके काम

वॉट्सऐप की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है और इस साल कंपनी ने कई अच्छे फीचर्स को पेश किया है, जिनमें से कई यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय भी हुए हैं. अब कंपनी अगले साल यानी 2022 में कुछ नए फीचर्स को पेश करेगी. आइए एक-एक करके इन फीचर्स के बारे में जानते हैं.2/5

 

 

 

 

ज्यादा लिंक डिवाइस सपोर्ट : वॉट्सऐप में अभी मौजूद मल्टी डिवाइस फीचर्स एक फोन के वॉट्सऐप को अधिकतर चार डिवाइसों से कनेक्ट करने की सुविधा देता है. लेकिन वर्तमान समय में आदि कई स्क्रीन का इस्तेमाल करता है. ऐसे में जल्द ही यूजर्स को और अधिक डिवाइस ने कनेक्ट करने की सुविधा मिलेगी.3/5

 

 

 

 

चैट के लिए थीम सपोर्ट : वॉट्सऐप अब चैटिंग्स एक्सपीरियंस को पर्सनलाइज करने की कोशिश करेगा. इसमें कस्टमाइज वॉलपेपर और लाइट व डार्क वॉलपेपर का इस्तेमाल किया जा सकेगा. हालांकि ये फीचर कितना उपयोगी साबित होगा वो तो आने वाला वक्त ही बताएगा.4/5

 

 

 

 

ऑटो डिलीट अकाउंट : टेलीग्राम यूजर्स को सेल्फ डिलीट अकाउंट का विकल्प मिलता है, जिसमें एक निर्धारित समय सेट करके यूजर्स उसे इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर वह 6 महीने तक उसे इस्तेमाल नहीं करते हैं तो अकाउंट खुद ब खुद डिलीट हो जाएगा. यह फीचर्स प्राइवेसी के मद्देनजर एक अच्छा फीचर्स और जल्द ही यह वॉट्सऐप पर भी नजर आ सकता है.5/5

 

रिपीट नोटिफिकेशन : कई बार हमारे स्मार्टफोन दूर होता है और उस दौरान कुछ जरूरी मैसेज के नोटिफिकेशन आते हैं और हम नहीं देख पाते हैं या किसी दूसरे कारण के चलते नजर अंदाज कर देते हैं. मगर साल 2022 में एक ऐसा फीचर्स दस्तक दे सकता है, जिसकी मदद से यूजर्स रिपीट नोटिफिकेशन का इस्तेमाल कर पाएगा.

 

 

Input: DTW24

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *