बेला स्थित नूडल्स फैक्ट्री में बॉयलर फटने के बाद घायलों को टूटी सड़क के कारण भी परेशानी झेलनी पड़ी। बेला मुख्य सड़क को एक माह से नाला निर्माण के नाम पर खोद कर छोड़ा गया था, अभी ढलाई के बाद रास्ता ब्लॉक है।
ऐसे में डाइवर्सन पर जाम की स्थिति बनी रही। वहीं इससे आगे नीम चौक से पहले सड़क इतनी टूटी है कि एम्बुलेंस पर सवार घायलों का दर्द और बढ़ गया।
बेला रोड में नाला निर्माण में हुई देरी ने राहत कार्य में रुकावट पैदा की। इसके कारण अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचने में तो देर हुई ही, घायलों को भी अस्पताल पहुंचाने में काफी परेशानी झेलनी पड़ी। निर्माण एजेंसी ने सड़क के रखरखाव की कोई व्यवस्था नहीं की है, इसके कारण करीब 25 फीट में टूटी सड़क को देखने वाला कोई नहीं है। रविवार को घटना के बाद एम्बुलेंस पर सवार घायलों को इस टूटी सड़क में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा।