PATNA : हादसे के वक्त नाबालिग चला रहे थे कार, चार बच्चे थे सवार, स्कूटी और बाइक को 50 मीटर दूर तक घसीटते ले गई कार, कार ने स्कूटी-बाइक को रौंदा असिस्टेंट कमिश्नर की मौत,बाइक सवार युवक की हालत भी गंभीर, भर्ती : अटल पथ पर रविवार की शाम करीब साढ़े छह बजे भीषण सड़क हादसा हुआ। दीघा से आर ब्लॉक जा रही तेज रफ्तार बेकाबू कार अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकराई, फिर आगे जा रहे स्कूटी और बाइक सवार को रौंद दिया।
हादसे में गंभीर रूप से घायल होने पर सेल्स टैक्स विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर असीम कुमार (37) पुत्र विजय कुमार, निवासी मुसल्लहपुर हाट, थाना सुल्तानगंज हाल, निवासी गोला रोड, थाना रुपसपुर की मौत हो गई। वहीं, बाइक सवार विश्वास आर्या (36) निवासी रामजीचक बाटा, थाना दीघा, गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें पाटलिपुत्र के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक असिस्टेंट कमिश्नर बिहार फाइनेंस सर्विस में 62वीं बैच के टॉपर थे। उनकी पत्नी स्वप्ना रानी बोरिंग रोड स्थित एसबीआई में मैनेजर है।
मृतक कमिश्नर को एक बेटा अंकुर (14) तथा बेटी तनिशी (8) है। हादसा पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के उदय चौक-महेशनगर के पास हुआ। करीब 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही बेकाबू कार में फंसने के बाद स्कूटी और बाइक सवार तीन-चार बार गेंद की तरह पलटे। कार स्कूटी और बाइक को करीब 50 मीटर दूर तक घसीटते ले गई। देर रात डीएम के आदेश पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
नाबालिग चला रहे थे कार: मौके पर पहुंचे लोगों ने कार में सवार दो बच्चों को पकड़ लिया, जबकि दो बच्चे भाग निकले। लोगों का कहना था कि कार नौसिखिए व नाबालिग चला रहे थे। दो बच्चों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया, लेकिन पाटलिपुत्र थाने की पुलिस का कहना था कि कोई पकड़ा नहीं जा सका है। ट्रैफिक थाने की पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार, स्कूटी व बाइक को कब्जे में ले लिया।
Input: DAILY BIHAR