11 बार नौकरी छोड़कर असिस्टेंट कमिश्नर बने थे ​पटना के असीम, बिहार टॉपर थे, सड़क हादसे में मौ’त

PATNA : 11 बार नौकरी छोड़कर असिस्टेंट कमिश्नर बने थे असीम, अटल पथ पर 120 किमी की रफ्तार से कार चला रहा था नाबालिग, रेलिंग से टकराने के बाद स्कूटी व बाइक में मारा धक्का, सेल्स टैक्स अफसर की माैत

 

 

 

 

 

दोस्तों के मुताबिक असिस्टेंट कमिश्नर असीम कुमार पढ़ने में बहुत होनहार व मिलनसार थे। वह 11 बार सरकारी नौकरी छोड़ चुके थे। दो साल पहले उन्होंने सेल टैक्स विभाग में असिस्टेंट कमिश्नर की नौकरी ज्वाइन की थी। परिजनों के मुताबिक रविवार को वह पहली बार स्कूटी से ऑफिस गए थे। मौत ही उन्हें स्कूटी से खींचकर ऑफिस ले गई थी, जिसके चलते वह हादसे के शिकार हो गए। असीम की माैत हाेने के बाद उनके मुसल्लहपुर हाट से लेकर गाेला राेड स्थित अावास पर काेहराम मच गया। असीम बिहार फाइनेंस सर्विस में टापर थे। उनका बिहार में 26वां रैंक था। उनकी पत्नी स्वप्ना रानी बोरिंग रोड स्थित बैंक में मैनेजर हैं। असीम अंटाघाट स्थित आफिस में पदस्थापित थे।

 

 

 

 

अटल पथ पर महेशनगर के पास दीघा की अाेर से 120 किमी की रफ्तार से जा रही स्विफ्ट डिजायर कार पहले रेलिंग से टकराई, इसके बाद स्कूटी अाैर बाइक सवार काे धक्का मार दिया। धक्का लगने के बाद कार में स्कूटी फंस गई अाैर उसे करीब 50 मीटर तक घसीटा। हादसे के बाद कार ने तीन-चार पलटी मारी। वहीं स्कूटी अाैर बाइक के परखचे उड़ गए।

 

रविवार की शाम हुए इस हादसे में स्कूटी सवार सेल्स टैक्स के असिस्टेंट कमिश्नर असीम कुमार की माैत हाे गई, जबकि बाइक सवार विश्वास आर्या बुरी तरह घायल हाे गए। करीब 37 साल के असीम मुसल्लहपुर हाट के रहने वाले हैं। उनका परिवार फिलहाल रूपसपुर के गाेला राेड में रहता है। वहीं घायल 36 साल का विश्वास दीघा के रामजीचक बाटा का रहने वाला है। उसकी हालत गंभीर है। स्थानीय लाेगाें ने कार चला रहे एक नाबालिग अाैर उसमें सवार एक अाैर नाबलिग काे पकड़ लिया, जबकि दाे भाग गए।

 

हालांकि पुलिस दाेनाें के पकड़े जाने की बात से इनकार कर रही है। कार भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हाे गई। इस भीषण हादसे की सूचना मिलने के बाद अासपास के लाेगाें की भीड़ जमा हाे गई। माैके पर पाटलिपुत्र अाैर ट्रैफिक थाने की पुलिस पहुंची अाैर मामले की छानबीन करने के साथ ही क्षतिग्रस्त कार, स्कूटी व बाइक को ले गई। असीम काे एक बेटा अाैर एक बेटी है

 

 

 

Input: Daily Bihar

 

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *