अब पटना से होकर गुजरेगी डबल-डेकर ट्रेन : बिहार वासियों के लिए एक सुखद समाचार है कि साल भर के भीतर पटना से डबल डेकर ट्रेन गुजरेगी क्योंकि सरकार की इस योजना पर तेजी से काम चल रहा है। तेजस, शताब्दी गोमती एक्सप्रेस से किराया होगा काम
लखनऊ मंडल के डीआरएम मोनिका जी के अनुसार जल्द ही डबल डेकर ट्रेन रेलवे बोर्ड हरी झंडी दिखाएगी । जिसके उपरांत जल्दी इसका संचालन किया जाएगा ।केवल रेलवे विभाग की अनुमति का इंतजार है गौरतलब है कि लगभग पिछले 2 साल से बंद पड़े डबल डेकर ट्रेन का संचालन करने का समय आ गया है। जहां केवल रेलवे बोर्ड की अनुमति की प्रतीक्षा की जा रही है। वही बाकि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं ।
गौरतलब है की लखनऊ से चलने वाली शताब्दी तथा तेजस एक्सप्रेस की बात करें तो शताब्दी एक्सप्रेस का किराया 1400 से लेकर 2400 तक है. वही तेजस एक्सप्रेस का किराया 2000+ है। गौरतलब है कि इन दोनों ट्रेनों को यह ट्रेन टक्कर दे सकती है . जहां लखनऊ से आनंद विहार टर्मिनल के लिए डेढ़ साल पहले का किराया महज ₹645 था। हालांकि तेजस और शताब्दी एक्सप्रेस 6.30 घंटे के अंदर ही लखनऊ से दिल्ली पहुंचती है.वही लखनऊ से आनंद विहार टर्मिनल को जाने वाली डबल डेकर ट्रेन 8 घंटे का समय लेती है। लेकिन किराया के मामले में यह ट्रेन किफायती साबित होगी ।
Input: Daily Bihar