बीआरए बिहार विवि में परीक्षा और रिजल्ट में गड़बड़ी थमने का नाम नहीं ले रही है। नया मामला हाल में जारी स्नातक और पीजी के रिजल्ट में सामने आया है।
बीते दिनों जारी इस रिजल्ट को रद्द कर दिया गया है। अब नए सिरे से रिजल्ट को जारी किया जाएगा। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।
स्नातक का रिजल्ट परीक्षा के 10 दिन पहले ही जारी किया गया। इसके बाद लगातार सर्वर में गड़बड़ी के कारण छात्र रिजल्ट देखने को हलकान रहे।
वहीं, बीच में कुछ घंटे के लिए सर्वर ठीक हुआ तो कुछ छात्रों ने अपना अंक देखा। इसमें छात्रों को 2 अंकों वाले सवाल में 53 व 73 जैसे अंक दिए गए थे। यह मामला सामने आने के बाद बवाल मच गया। एक दिन में जितने भी रिजल्ट छात्रों ने देखे, सभी में यही गड़बड़ी सामने आयी। स्नातक सत्र 19-22 के रिजल्ट में इस गड़बड़ी के सामने आने के बाद पोर्टल बंद कर दिया गया।