कोलकाता से मुजफ्फरपुर आने वाली तिरहुत एक्सप्रेस में बुधवार सुबह इंजीनियरिंग की छात्रा के 80 हजार रुपये समेत ढाई लाख का सामान चोरी हो गया। इस संबंध में कटरा थाना के माधोपुर की राफिया खानम ने रेल थाने में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
छात्रा परिजनों के साथ कोलकाता से मुजफ्फरपुर लौट रही थी। तिरहुत एक्सप्रेस के बोगी नंबर एस सात में सफर कर रही थी। सुबह सात बजे उसकी व परिजनों की नींद खुली। इस दौरान ट्रॉली बैग गायब था। ट्रेन में काफी ढूंढ़ने के बाद भी नहीं मिला। इसमें 80 हजार रुपये, सोने का झुमका, लॉकेट, अंगूठी, चांदी की पायल, दसवीं का प्रमाण पत्र व कपड़े थे। इसकी शिकायत ट्रेन में तैनात टीटीई से की। उन्होंने घटना की शिकायत मुजफ्फरपुर रेल थाने में करने की बात कही। बरौनी के आसपास ट्रॉली बैग चोरी होने की आशंका जताई गई। मुजफ्फरपुर पहुंचने पर छात्रा ने रेल थाने में शिकायत की। रेल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।