कोरोना व ओमीक्रोन की आशंका को देखते हुए बुधवार को कॉल सेंटर को पुन: स्थापित कर दिया गया है। इसके नियमित संचालन को लेकर एट टू एट (सुबह आठ से सुबह आठ बजे) का रोस्टर जारी किया गया है।
सातों दिन तीन शिफ्ट में कॉल सेंटर पर स्वास्थ्यकर्मियों की तैनाती की गई है। इसकी जानकारी सिविल सर्जन डॉ. विनय कुमार शर्मा ने दी।
कॉल सेंटर का नंबर :
1800 3456 629
0621-2266055/56