Muzaffarpur में कोरोना के संभावित खतरे को देख स्वास्थ्य विभाग कॉल सेंटर का नंबर जारी, 8 टू 8 मिलेगी सुविधा

कोरोना व ओमीक्रोन की आशंका को देखते हुए बुधवार को कॉल सेंटर को पुन: स्थापित कर दिया गया है। इसके नियमित संचालन को लेकर एट टू एट (सुबह आठ से सुबह आठ बजे) का रोस्टर जारी किया गया है।

सातों दिन तीन शिफ्ट में कॉल सेंटर पर स्वास्थ्यकर्मियों की तैनाती की गई है। इसकी जानकारी सिविल सर्जन डॉ. विनय कुमार शर्मा ने दी।

कॉल सेंटर का नंबर :

1800 3456 629

0621-2266055/56

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *