मंत्रिमंडल की मुहर लगने के साथ ही नगर विकास विभाग ने मुजफ्फरपुर नगर निगम क्षेत्र के विस्तार संबंधी अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना जारी होने के बाद एक माह तक कोई भी इसपर अपना दावा-आपत्ति या शिकायत व सुझाव दे सकता है।
यह दावा-आपत्ति या शिकायत व सुझाव प्रमंडलीय आयुक्त या जिला पदाधिकारी के माध्यम से दे सकते हैं। एक माह बाद शिकायत या सुझाव के आधार पर गजट प्रकाशित कर दिया जाएगा।
नगर विकास विभाग ने अधिसूचना जारी करते हुए कहा है कि कोई भी व्यक्ति या संगठन इस अधिसूचना पर अपनी शिकायत या सुझाव दे सकता है। अधिसूचना में नगर विकास विभाग ने क्षेत्र विस्तार के लिए 16 पंचायतों के 47 गांवों का नाम शामिल किया है। गजट प्रकाशन के बाद ये गांव विधिवत वार्ड में बदल जायेंगे और पंचायत विघटित हो जाएगी। नगर निगम क्षेत्र में अगले मई माह में निगम चुनाव होना है, इसलिए गांव के जनप्रतिनिधियों को भी निगम चुनाव में भाग्य आजमाने का मौका मिलेगा।