अच्छी खबर: Muzaffarpur के शहरी क्षेत्र में 10 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोलेगा नगर निगम, विभाग से मिले 7 करोड़ रुपए

अब शहरवासियों को नगर निगम के माध्यम से भी बीमारियों के इलाज की सुविधा मिलेगी। निगम की मदद से शहरी क्षेत्र में 10 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोले जाएंगे। शहरी क्षेत्र में लोगों की स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत बनाने के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग ने मुजफ्फरपुर नगर निगम को सात करोड़ रुपये दिए हैं।

ये राशि 15वें वित्त आयोग की अनुशंसा पर वित्तीय वर्ष 2021-22 से लेकर 2025-26 के बीच नगर निकाय क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने के लिए दी गई है। सरकार से उपलब्ध कराई गई राशि के खर्च का उपयोगिता प्रमाणपत्र देने के बाद आगे भी सरकार से राशि स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के मद में दी जाएगी। इसके अलावा शहरी क्षेत्र में पहले से जो हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोले गए है, उसमें भी अब मरीजों को एक्स-रे और सीटी स्कैन की सुविधा मिल पाएगी। इसके लिए भी सरकार ने नगर निगम को 1.37 करोड़ रुपये दिए हैं।

  1. नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने बताया कि जल्द ही शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों की स्वास्थ्य सुविधाओं का ख्याल रखते हुए अलग-अलग जगहों पर 10 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोले जाएंगे। इसके लिए अगली निगम बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव रखा जाएगा।
Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *