28 जनवरी से होगी बिहार पुलिस सिपाही बहाली की शारीरिक दक्षता परीक्षा, ई- प्रवेश पत्र 5 जनवरी से

PATNA- सिपाही बहाली की शारीरिक दक्षता परीक्षा 28 जनवरी से, ई- प्रवेश पत्र 5 जनवरी से पर्षद की वेबसाइट पर मिलेगा, पर्षद के कार्यालय से भी डुप्लिकेट प्रवेश पत्र ले सकते हैं अभ्यर्थी : बिहार पुलिस में सिपाही बहाली के लिए 28 जनवरी से शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने बुधवार को शारीरिक परीक्षा की तारीख का एलान कर दिया।

 

 

 

 

सिपाही के 8415 पदों के लिए 2020 में विज्ञापन आया था। इसी वर्ष 14 व 21 मार्च को लिखित परीक्षा हुई थी, जिसका रिजल्ट 6 दिसंबर को जारी हुआ था। इसमें सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा 28 जनवरी 2022 से होगी। ई- प्रवेश पत्र 5 जनवरी से पर्षद की वेबसाइट ‘बिहार पुलिस’ टैब पर मिलेगा। यदि अभ्यर्थी ई- प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं कर पाते हैं तो पर्षद के बैक हार्डिंग रोड दफ्तर से डुप्लिकेट प्रवेश पत्र 24-25 जनवरी को ले सकते हैं। परीक्षा की तिथि, समय व स्थान की जानकारी प्रवेश पत्र में दर्ज रहेगी।

 

 

Input: Daily Bihar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *