अंतरराज्यीय दो पहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, बाइक चुराकर बिहार में बिक्री करने वाले 5 गिरफ्तार

झारखंड के रामगढ़ जिले के रामगढ़ थाना की पुलिस ने अंतरराज्यीय दो पहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने बुधवार को रामगढ़ थाने में प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी कि इस मामले की छानबीन के दौरान पुलिस ने एक आरोपी को चोरी की बाइक के साथ सुभाष चौक पर धर दबोचा. इसकी निशानदेही पर बाइक के साथ अन्य चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

 

आरोपी की निशानदेही पर बिहार से चार और मोटर साइकिल सहित चोरी और खरीद-बिक्री में संलिप्त अन्य चार अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. ये दो पहिया वाहन चोर मोटर साइकिल रामगढ़ जिले से चोरी कर बिहार के गया व अन्य स्थानों पर बेचते थे. अपराधियों को पकड़ने वाले छापामारी दल में रामगढ़ थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक रोहित कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक प्रभात कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक रौशन कुमार सहित सशस्त्र बल शामिल थे. रामगढ़ थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार दो पहिया वाहन चोरों में औरंगाबाद निवासी पवन सोनी, गया निवासी विकास कुमार उर्फ लालू, राजा कुमार, अनुज कुमार, अभिषेक कुमार शामिल हैं.

 

 

 

 

 

रामगढ़ पुलिस ने रामगढ़ थाना कांड संख्या 347 / 21 में चोरी गई अपाची मोटर साइकिल नबर जेएच24ए-4956, रामगढ़ थाना कांड संख्या 348/21 में चोरी गई होंडा एक्टिवा स्कूटी नंबर जेएच 24सी-2339, रामगढ़ थाना कांड संख्या 348/21 में चोरी गयी काले रंग की स्कूटी नंबर जेएच 02एजे-9673, चोरी की मोटर साइकिल ब्लू रंग का पल्सर जिस पर फर्जी नंबर प्लेट नंबर बीआर01डीडब्ल्यू 8019 लगा था तथा सफेद रंग की अपाची मोटर साइकिल नंबर जेएच 01 एस-3863 बरामद किया गया है.

 

 

Input: DTW24

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *