बिहार में 12वीं पास युवकों को मिलेगी सरकारी नौकरी, सीएसबीसी में होगी बंपर बहाली, वेतन 50000

PATNA- केंद्रीय कांस्टेबल चयन बोर्ड ने निकाली बंपर भर्ती, 12वीं पास को भी मिलेगी सरकारी नौकरी, यहां करें आवेदन, फरवरी में होगी सीएसबीसी भर्ती परीक्षा, बैंकों में 41 हजार से ज्यादा पद खाली : सरकारी नौकरी का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। केन्द्रीय कांस्टेबल चयन बोर्ड (सीएसबीसी), बिहार ने निषेध कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा की तारीखों का एलान कर दिया है। इन तारीखों के लिए नोटिफिकेशन को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है।

 

 

 

 

केन्द्रीय कांस्टेबल चयन बोर्ड (सीएसबीसी), बिहार द्वारा निषेध कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी, 2022 को सभी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए किया जाएगा।

 

केन्द्रीय कांस्टेबल चयन बोर्ड (सीएसबीसी), बिहार की निषेध कांस्टेबल भर्ती के लिए रिक्त पदों की कुल संख्या 365 है। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है और आवेदन की अंतिम तिथि 18 जनवरी, 2022 तक है।

 

जो भी योग्य और इच्छुक उम्मीदवार केन्द्रीय कांस्टेबल चयन बोर्ड (सीएसबीसी), बिहार भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर इस नोटिफिकेशन को देख सकते हैं और भर्ती के लिए आवेदन भी कर सकते हैं।

 

एक ओर देश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, वहीं दूसरी ओर से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में हजारों पद खाली पड़े हैं। सरकारी आंकड़ों से खुलासा हुआ है कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 41 हजार से ज्यादा पद खाली पड़े हैं।

 

 

 

Input:Daily Bihar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *