रॉन्ग साइड से आ रही स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर, पांच फुट तक उछला बाइक सवार 12वीं का छात्र, अस्पताल ले जाने के क्रम में मौ’त

सचिवालय थाने के अटल पथ पर आर-15 बाइक की टक्कर सामने से आ रही स्कॉर्पियो से होने से 16 वर्षीय छात्र मंजीत सिंह की मौत हो गयी. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बाइक सवार मंजीत सिंह करीब पांच फुट ऊपर उछल गया और फिर सड़क पर गिरा. बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. लोग उसे इलाज के लिए गार्डिनर अस्पताल ले गये, जहां से उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

 

 

इधर, स्कॉर्पियो का चालक वहां से निकलने में सफल रहा. जानकारी मिलने पर सचिवालय थाने की पुलिस भी पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त बाइक को थाना पर ले आयी. इसके बाद गांधी मैदान ट्रैफिक थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया. मंजीत कुमार सिंह मूल रूप से नालंदा के बिंद थाने के महेशपुर का रहने वाला था. वह कंकड़बाग के अशोक नगर में स्थित द्वारिका महाविद्यालय में प्लस टू का छात्र था और अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था.

 

 

 

इसके पिता श्याम सुंदर सिंह किसान हैं और माता सविता देवी गृहिणी हैं. ये सभी लोग मंजीत के साथ पटना में रामकृष्णा नगर थाने के मंगल चौक आदर्श कॉलोनी इलाके में किराये का फ्लैट लेकर कई साल से रह रहे हैं. किसी दोस्त से मिलने गया था मंजीत : मंजीत रविवार की सुबह ही अपने मंगल चौक आदर्श नगर घर से पाटलिपुत्र इलाके में स्थित एक दोस्त से मिलने के लिए गया था. वहां से लौटने के क्रम में करीब चार बजे शाम में यह हादसा हुआ.

 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कॉर्पियो गलत दिशा से आ रही थी. इधर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. वह आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज की तलाशी ले रही है, ताकि घटना के बारे में पूरी जानकारी मिल सके. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल : घटना की जानकारी मिलते ही मंजीत के पिता व अन्य परिजन पीएमसीएच पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद अपने साथ ले गये. पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल था. मंजीत तीन भाई-बहन है. एक बहन पल्लवी 18 साल की है और दूसरी बहन मुस्कान 14 साल की है.

 

 

Input: DTW24

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *