अगर आप फ्लाइट में सीट बुक करने जा रहे हैं या टिकट ले चुके हैं तो ये खबर आपके लिए है. मौसम के बदले मिजाज का प्रभाव हवाई सफर पर भी पड़ रहा है. बिहार आने-जाने वाले कई विमानों को लगातार कैंसिल करना पड़ रहा है. जिसके कारण हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गुरुवार को 10 विमान रद्द रहे जबकि मौसम की मार से शुक्रवार को भी 7 फ्लाइट कैंसिल हुई है.
बिहार आने-जाने वाले यात्री अगर टिकट बुक करा चुके हैं और आपकी फ्लाइट आज-कल में है तो एकबार अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरुर चेक कर लें. क्योंकि बिहार के एयरपोर्टों पर आने वाली या यहां से उड़ान भरने वाली फ्लाइटों में या तो विलंब होने की शिकायत सामने आ रही है या तो अंतिम समय में फ्लाइट ही कैंसिल करने का निर्णय लेना पड़ रहा है
कोहरे की वजह से दृश्यता कम रहने के कारण विमानों की लैंडिंग में समस्या आ रही है. गुरुवार को पटना एयरपोर्ट से 10 विमानों को रद्द करना पड़ा जबकि एक दर्जन विमान देर से उड़े हैं. मंगलवार को तीन विमान रद्द रहे थे तो आधा दर्जन विमान लेट से आने के कारण देर से उड़े थे. शुक्रवार को भी विमानों की उड़ान पर कोहरे की मार दिखी और 7 फ्लाइट कैंसिल रही.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को पटना एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सुबह 9 से शाम 5:25 बजे तक का टाइम टेबल जारी किया है. जिसके अनुसार अराइवल और डिपार्चर मिलाकर कुल 7 फ्लाइट्स रद्द की गयी हैं. जिस फ्लाइट्स को कैंसिल किया गया उनमें अराइवल की 4 फ्लाइट् हैं. जिनमें दिल्ली की 3 व मुंबई की 1 फ्लाइट है. पटना से डिपार्चर की कुल 3 फ्लाइट कैंसिल रही. जिनमें दिल्ली की 2 व मुंबई की 1 फ्लाइट शामिल हैं. अभी रात तक कुछ और फ्लाइट पर मौसम का मार पड़ सकता है..
दरभंगा एयरपोर्ट पर बुधवार को बिगड़े मौसम के कारण सभी विमानों को रद्द कर दिया गया था. गुरुवार को भी कई विमानें रद्द रही और कई विमानों का रुट चेंज किया गया था. वहीं आज शुक्रवार को आगमन और प्रस्थान मिलाकर एयरपोर्ट पर कुल 750 यात्री रहे. आगमन और प्रस्थान मिलाकर कुल 6 उड़ानें शाम 4 बजे तक रहीं.
Input : DTW24