बिहार में अभी जारी रहेगी कड़ाके की ठंड, कई जगह होगी बूंदा-बांदी

पटना सहित समूचे बिहार में शुक्रवार को कोहरा और कड़ाके की ठंड से सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. प्रदेश में अगले चार दिनों तक पूरे बिहार में कोल्ड डे की स्थिति रहेगी. फिरहाल कपकपी से लोगों को निजात मिलने के आसार नहीं है.

 

दो दिन बाद बिहार में बारिश होने की संभावना

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, कल से तापमान में वृद्धि होने के साथ मौसम में सुधार होगा. वहीं, 8.6 डिग्री सेल्सियस के साथ छपरा प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा. वहीं दो दिन बाद बारिश होने की संभावना है, जिसके बाद ठंड बढ़ जाएगी

 

 

 

 

 

बिहार में ठंड से दो लोगों की मौत

बिहार में कड़ाके की ठंड जारी है. लगातार पड़ रही सर्दी हाइ ब्लड प्रेशर और डायबिटीज रोगियों पर भारी पड़ रही है. बीते 24 घंटे के अंदर दो लोगों की मौत ब्रेन स्ट्रोक व दो की मौत हार्ट अटैक से हो गयी.

 

बारिश होने पर बढ़ेगी ठंड

मौसम विभाग के अनुसार राज्य के पश्चिम भागों के एक या दो स्थानों पर शुक्रवार को बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश की संभावना है. प्रदेश में पछुआ हवा का प्रवाह जारी है. बिहार के कुछ भागों में दो से तीन दिनों तक कोहरा छाए रहेगा.

 

तापमान बढ़ा, पर मौसम साफ नहीं रहने से बढ़ी कनकनी

पछुआ हवा के चलने व मौसम साफ नहीं होने की वजह से न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी के बाद भी गुरुवार को कनकनी में कमी नहीं हुई. दोपहर में धूप निकली, लेकिन उसका असर नहीं रहा. शाम पांच बजे के बाद से कुहासा का असर दिखने लगा. सुबह में कुहासा के कारण विजिबिलिटि मात 100 मीटर रही. सुबह साढ़े नौ बजे के बाद विजिबिलिटि 1000 मीटर के आसपास होने पर विमानों का आना- जाना शुरू हुआ.

 

 

 

Input: DTW24

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *