विश्व हिन्दू परिषद (VHP) ने धमकी दी है कि बनारस के घाटों पर गैर-हिन्दू समुदाय के किसी भी शख्स को नहीं आने दिया जाएगा. इसके लिए संगठन ने जगह-जगह पोस्टर चिपकाए हैं.
यह पहला मौका नहीं है जब काशी में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद की ओर से इस तरह का काम किया गया है. पिछले साल 25 दिसंबर को चर्च के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ, 31 दिसंबर को वाराणसी के मॉल और रेस्टोरेंट के बाहर न्यू ईयर पार्टी को सेलिब्रेट न करने की चेतावनी वाले पोस्टर भी वाराणसी में पहले लगाए जा चुके हैं
यह पोस्टर नहीं बल्कि उन लोगों के लिए चेतावनी है जो हमारी अविरल मां गंगा को एक पिकनिक स्पॉट की तरह मानते हैं. पोस्टर के माध्यम से यह चेतावनी दी गई है कि ऐसे लोग हमारे धार्मिक स्थलों से दूर रहें नहीं तो बजरंग दल उन्हें दूर कर देगा..
‘गैर हिंदुओं का प्रवेश प्रतिबंधित’
वाराणसी के गंगा घाटों और धार्मिक स्थलों पर ‘गैर हिंदुओं का प्रवेश प्रतिबंधित’ वाले पोस्टर लगाए गए हैं. ये पोस्टर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से लगाए गए हैं. इन पर लिखा है जिन लोगों की आस्था सनातन धर्म में है, उनका स्वागत है, नहीं तो यह पिकनिक स्पॉट नहीं है.
निखिल त्रिपाठी, संयोजक , बजरंग दल काशी महानगर
पोस्टर चस्पा करने वाले विश्व हिंदू परिषद के काशी महानगर के मंत्री राजन गुप्ता ने कहा कि गैर-सनातन धर्म के लिए चस्पा किया जा रहा पोस्टर केवल पोस्टर नहीं, बल्कि एक चेतावनी वाला संदेश है. गंगा घाट मंदिर और धार्मिक स्थल सनातन धर्म की आस्था का प्रतीक है, हम चेतावनी देना चाहते हैं कि गैर सनातनी हमारे सनातन धर्म के धार्मिक स्थलों से दूर रहें, क्योंकि यह कोई पिकनिक स्पॉट नहीं है. जिन लोगों की आस्था सनातन धर्म में उनका तो हम स्वागत करेंगे, नहीं तो हम उनको खदेड़ने का भी काम करेंगे.
Input: DTW24