टिकट बुक करने पर देनी होगी फीस, जाने कितने रूपये तक महंगा हो जाएगा सफर

रेल का सफर जल्द ही महंगा होने वाला है। आपको बता दें कि ट्रेन में टिकट बुक करने के लिए 50 रुपए तक ज्यादा देने होंगे। वहीं रेल मंत्रालय ने नए सिरे से विकसित किए गए रेलवे स्टेशनों पर स्टेशन डेवलपमेंट फीस (SDF) वसूलने का फैसला किया है। रेलवे के मुताबिक यह फीस अलग-अलग क्लास से यात्रियों के लिए अलग-अलग होगी।

 

यात्रियों से ऐसे स्टेशनों से ट्रेन में चढ़ने या उतरने दोनों पर SDF लिया जाएगा और इसको यात्रा टिकट में जोड़ा जाएगा, जिससे टिकट महंगे होंगे। यह कदम रेलवे को और स्टेशनों के रीडेवलपमेंट के लिए पैसा जुटाने में मदद करने के लिए है।

 

 

 

उतरने वाले यात्रियों के लिए यह राशि उक्त दरों की 50% होगी। कोई यात्री ऐसे किसी रेलवे स्टेशन से चढ़ता है और ऐसे ही स्टेशन पर ही उतरता है तो उस स्थिति में एसडीएफ एप्लिकेबल रेट का 1.5 गुना होगा।

 

कितना बढ़ेगा किराया

मालूम हो कि SDF यानी यूजर फीस लगने से ट्रेन काकिरायाDTWT महंगा हो जाएगा। उदाहरण के लिए अगर कोई यात्री नई दिल्ली से मुंबई जाता है तो उसे दोनों स्टेशनों के लिए यूजर फीस चुकानी होगी। लेकिन कोई यात्री छोटे स्टेशनों से नई दिल्ली या मुंबई का टिकट बुक कराता है तो उसे नॉर्मल चार्ज का 50% ही यूजर फीस के रूप में देना होगा।

 

 

 

 

Input:DTW24

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *