पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा चूक के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है, जिसमे पंजाब के डीजीपी को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया गया है. आपको बता दें कि सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय की जगह वीके भावरा को राज्य का नया डीजीपी बनाया गया है. पीएम की सुरक्षा चूक में पहले दिन से ही डीजीपी पर गाज गिरने की बात की जा रही थी.
यहाँ तक कि सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय को इस मामले में नोटिस भी जारी हुआ था. तभी से यह माना जा रहा था कि सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है. शनिवार यानी आज दोपहर अचानक पद से हटाने का आदेश जारी हो गया. उनकी जगह वीके भावरा को राज्य के डीजीपी की कमान सौंपी गई है. मालूम हो कि 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी वीके भावरा पंजाब के नए डीजीपी (डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस) बने हैं.
भावरा विजिलेंस चीफ के तौर पर भी काम कर चुके हैं|वहीं पंजाब सरकार की ओर से UPSC पैनल को भेजे गए नामों की सूची में उनका नाम सबसे ऊपर था. पंजाब में चुनाव आचार संहिता लगने से महज़ कुछ घंटे पहले पंजाब सरकार ने यह बड़ा बदलाव किय है.
Input:DTW24