मुजफ्फरपुर शहर विस्तारीकरण के विरोध में उठ रही आवाज को देखते हुए मेयर राकेश कुमार पिंटू व नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने रविवार को निरीक्षण किया। इस क्रम में दोनों ने शहर के चारों तरफ प्रस्तावित विस्तार के अंदर आने वाली जमीन की किस्मों को देखा।
निरीक्षण के बाद मेयर व नगर आयुक्त ने कहा कि विस्तारित क्षेत्र में अधिकतर व्यावसायिक इस्तेमाल की जमीन है। विस्तारीकरण हर तरह से जरूरी है ताकि इसका और विकास हो सके।
मेयर ने कहा कि रविवार को वह नगर आयुक्त के साथ फरदो नदी के तीनों तरफ की सीमाओं तक गए, जहां तक शहर का विस्तारीकरण होना है। विस्तारीकरण की स्वीकृति वाला क्षेत्र बिल्कुल शहर हो चुका है। इलाके की अधिकांश जमीन का व्यावसायिक इस्तेमाल हो रहा है और वहां नागरिक सुविधाओं की कमी भी है। मेयर ने कहा कि इन क्षेत्रों में यदि थोड़ी से नागरिक सुविधा बहाल हो जाए वा इन्हें व्यवस्थित कर दिया जाए तो वर्तमान शहर से भी बेहतर जगह साबित होने वाले हैं।
- नगर आयुक्त ने कहा कि विस्तारीकरण में इलाकों को सोंच-समझकर शामिल किया गया था। शहर के चारों तरफ सटे ये इलाके पूरी तरह शहर में बदल चुके हैं। जमीन व भवन का व्यावसायिक इस्तेमाल हो रहा है और यहां पर नागरिक सुवधों को बहाल करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि लोगों की दावा-आपत्ति के बाद इस संबंध में निर्णय लिया जाना है और इसका गजट प्रकाशित होना है। फिलहाल, स्थानीय स्तरपर इस निर्णय में किसी तरह की कमी नहीं दिख रही है।