मुजफ्फरपुर जिले के 18 हजार हेल्थ व फ्रंट लाइन वर्करों को सोमवार से बूस्टर डोज लगेगी। इसके लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। बूस्टर डोज उनको लगेगी, जिनकी दूसरी डोज के नौ महीने पूरे हो गए हैं।
इसकी जानकारी जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एके पांडेय ने दी।
उन्होंने बताया कि बूस्टर डोज देने की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके लिए शहरी क्षेत्र में 33 केंद्र बनाए गए हैं। बूस्टर डोज में वही वैक्सीन लगेगी, जो पहले ली गई है। यानी कोविशील्ड लेने वालों को कोविशील्ड और कोवैक्सीन लेने वालों को कोवैक्सीन लगेगी।
डीआईओ ने बताया कि बूस्टर डोज के लिए 99 हजार कोवैक्सीन व डेढ़ लाख कोविशील्ड है। सिविल सर्जन डॉ. विनय कुमार शर्मा ने बताया कि शहर में डीएम कार्यालय, कमिश्नरी, पुलिस लाइन, बीएमपी में केंद्र बनाए गए हैं। इसके अलावा सभी प्रखंडों में चार केंद्र बनाए गए हैं। केंद्र पीएचसी, सीडीपीओ कार्यालय, प्रखंड कार्यालय व थाने में बनाए गए हैं।