मास्क नहीं लगाने वालों पर रविवार को प्रशासनिक डंडा चला। डीएम और एसएसपी के निर्देश पर मुशहरी थाने के सामने मुजफ्फरपुर-पूसा मार्ग पर मास्क चेकिंग की गई। इस दौरान मास्क नहीं पहनने वाले पुलिस से बचने के लिये मुख्य मार्ग से न जाकर गली होकर निकले।कुछ लोग तेजी से भागे उस पर पुलिस ने डंडा चमकाया।
मास्क नहीं पहनने वालों को मास्क पहनने की हिदायत दी। साथ ही शाम तक 50 लोगों को 50-50 रुपये का चालान कटा। बीडीओ महेश चंद्र की अनुपस्थिति में उनके डाटा ऑपरेटर मनोज कुमार ने सभी का चालान काटा। मास्क नहीं पहनने वालों को उठक बैठक भी कराया गया।
मौके पर थानाध्यक्ष शशिभूषण कुमार, सहायक अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह भी उपस्थित थे। उधर मुशहरी प्रखंड सह अंचल कार्यालय, मुशहरी थाना के मुख्य द्वार पर बिना मास्क के प्रवेश निषेध का सूचना चिपका दिया गया है। देर शाम से प्रखण्ड चौक पर मास्क बिकने लगा। थानाध्यक्ष शशिभूषण कुमार ने बताया कि सड़क से लेकर दुकान तक मास्क की चेकिंग की जाएगी। मास्क नहीं पहनने वालों से जुर्माना वसूला जाएगा।