कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन होता देख प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी गई है। गाइडलाइन का अनुपालन नहीं करने पर कठोर कार्रवाई की जा रही है। मुजफ्फरपुर में नगर निगम के अधिकारियों ने इमलीचट्टी स्थित एक मेगा मार्ट समेत कई दुकनों को सील कर दिया।
शहर से लेकर गांव तक मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जो प्रोटोकॉल तोड़ते पाए जा रहे हैं उनसे जुर्माना वसूला जा रहा है।
टीम कर रही है कार्रवाई
वहीं मिठनपुरा स्थित एक अन्य मार्ट पर को 10 हजार रुपये जुर्माना करते हुए सील करने की चेतावनी दी। नगर निगम की टीम द्वारालगातार पूरे शहर में जांच अभियान चलाया दा रहा है। इस दौरान गड़बड़ी पकड़े जाने पर कई दुकानदारों को चेतावनी दी जा रही है । बिना मास्क व सैनेटाइजर के कर्मियों से ड्यूटी लेने व सामान की बिक्री करने के मामले में इमलीचट्टी स्थित एक मेगामार्ट को सील किया गया। नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय के आदेश पर यह कार्रवाई की गई। जिला प्रशासन ने नगर निगम को कोविड गाइडलाईन के अनुपालन का जायजा लेने व लापरवाही पर कार्रवाई का आदेश दिया था। इसके अलावा मिठनपुरा के एक मार्ट पर 10 हजार का जुर्माना ठोका गया है। सिटी मैनेजर ओम प्रकाश के नेतृत्व में गठित टीम ने कोविड नियमों का पालन नहीं करने को लेकर मार्ट से 10 हजार रुपये का जुर्माना वसूला। जांच के क्रम में मोतीझील में भी कई दुकानों में कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन होते पाया गया। ऐसे कई दुकानदारों को जुर्माना किया गया। जांच टीम ने सभी दुकानों को ग्राहकों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खड़े होने के लिए निशान बनाने को कहा है।
वाहन चालकों से 1.12 लाख रुपये जुर्माना वसूल
मोटर वाहन अधिनियम एवं कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर परिवहन विभाग भी एक्शन में है। पदाधिकारियों ने शनिवार को एनएच व शहर के चौराहों पर जांच अभियान चलाया। एमवीआईरंजीत कुमार, चैतन्य नवीनम व एमके रंजन ने ओवर लोडिंग, मास्क की अनिवार्यकता आदि प्रावधानों के उल्लंघन को लेकर चालकों से कुल 1.12 लाख रुपये जुर्माना किया।
मास्क नहीं पहनने पर 30 से अधिक का कटा चालान
कोरोना के मद्देनजर करजा थाना क्षेत्र में शनिवार को मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। सीओ सतीश कुमार के नेतृत्व में बाजार-हाट में मास्क चेकिंग की गई। सभी को हर हाल में मास्क लगाने का निर्देश दिया गया। इस दौरान बिना मास्क के 30 से अधिक लोगों का चालान काटा गया। मौके पर एसआई नंदकिशोर कुमार, नेहा कुमारी, सीआई दीपक कुमार थे।