मुजफ्फरपुर नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने डीएम से सिकंदरपुर मन की बंदोबस्ती रद करने व अगले साल तक बंदोबस्ती न करने का आग्रह किया है। उन्होंने अपनी अनुशंसा में बताया है कि मन के सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है जिसमें बंदोबस्तीधारक बाधा पहुंचा रहे हैं।
सिकंदरपुर मन के सौंदर्यीकरण को लेकर कई तरह के काम शुरू हो गए हैं। इसमें बाधा बन रहे मन के बंदोबस्तीधारकों को फिलहाल हटाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए उनकी बंदोबस्ती रद की जाएगी व अगले साल तक दोबारा बंदोबस्ती नहीं की जाएगी। अधिकांश बंदोबस्तीधारक मछलीपालन का ठेका लेने वाले हैं। नगर आयुक्त ने इस संबंध में मिली रिपोर्ट के आधार पर डीएम को अपनी अनुशंसा भेजी है।
स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने नगर आयुक्त को बताया था कि मन के सौंदर्यीकरण के दौरान बंदोबस्तीधारी बाधा पहुंचा रहे हैं। साथ ही अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि मन के पानी को शुद्ध करने के लिए इसे खाली भी करना पड़ेगा। इसके लिए बंदोबस्ती का रद होना आवश्यक है। इस रिपोर्ट के अधार पर नगर आयुक्त ने डीएम को अनुशंसा कर दी है।
मन के सौंदर्यीकरण के क्रम में वहां पाथ-वे व बाउंड्री सहित कई निर्माण होने हैं। इतना ही नहीं मन का गंदा पानी बूढ़ी गंडक में पंपिंग कर खाली किया जाएगा उसके बाद उसमें फिर एसटीपी का शुद्ध किया हुआ पानी डाला जाएगा। इन सारी प्रकिया में बंदोबस्ती के कारण बाधा पहुंचेगी, इसलिए स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने पहले ही बंदोबस्तीमुक्त कराने का निर्णय लिया है।