सावधान ! मुजफ्फरपुर में 10 दिन में 1029 कोरोना पॉजिटिव, पिछली लहर की तुलना में दोगुने रफ्तार से फैल रहा संक्रमण

मुजफ्फरपुर में कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन रफ्तार पकड़ते जा रहे हैं। इस पर अंकुश लगता नहीं दिख रहा है। जिला प्रशासन-पुलिस की टीम कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए सड़क पर तो उतरी है। लेकिन, इसका फायदा नहीं दिख रहा है। नतीजा यह है कि जिले में पहली और दूसरी लहर की तुलना में दोगुने रफ्तार से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं।

10 दिन में 1029 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। अगर स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ो पर गौर करें तो पहली व दूसरी लहर में एक हज़ार तक पहुंचने में 20-25 दिन का समय लगा था। लेकिन, इस बार काफी तेजी से स्प्रेड हो रहा है।

…और टूट गया रिकॉर्ड

रविवार को तो रिकॉर्ड ही टूट गया था जब 228 मामले एक साथ सामने आए। पहली व दूसरी लहर में कभी भी संक्रमितों का 200 का आंकड़ा एक दिन में नही पहुंचा था। जबकि रविवार को अन्य दिनों की तुलना में जांच भी काफी कम हुई थी। सिर्फ 5239 लोगों की जांच हुई थी। इसमें उक्त पॉजिटिव केस सामने आए थे। जबकि इससे पूर्व 6000-6500 लोगों की जांच हो रही थी। पर 130-178 तक मामले सामने आए थे। लेकिन, रविवार को जांच कम होने के बावजूद केस में बढ़ोतरी हुई। यह अच्छे संकेत नहीं माने जा सकते हैं।

कम्युनिटी स्प्रेड से इंकार नहीं

मुजफ्फरपुर में अब कोरोना के कम्युनिटी स्प्रेड से इंकार नहीं किया जा सकता है। जिस रफ्तार से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, उससे शीघ्र ही कंटेनमेंट जोन बनाने की ज़रूरत पड़ सकती है। इसके अलावा बाजार में और भी अंकुश लगाने की आवश्यकता होगी। DM प्रणव कुमार ने कहा कि प्रशासन और पुलिस की टीम पूरी तरह अलर्ट है। कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं। लोगों से अपील है कि वे खुद भी अपनी सुरक्षा का ख्याल रखें।

 

Input: Dainik Bhaskar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *