Muzaffarpur में सांप के साथ बुजुर्ग का हैरतअंगेज खेल, कहा- ये मेरी बातें मानते, मैं Kiss भी करता हूं

मुजफ्फरपुर में एक ऐसे बुर्जग हैं, जिन्हें सांपों से खेलने में मजा आता है। विषैले सांप को देखकर लोगों की सांस अटक जाती है। वहीं वो अपने हाथ में लेकर करतब दिखाते हैं। मामला कटरा प्रखंड के चंगेल गांव का है। जहां एक बुजुर्ग का वीडियो सामने आया है। बुजुर्ग विषैला गेहुअन (इंडियन स्पैक्टिकल कोबरा) सांप को हाथ से पकड़कर अठखेलियां कर रहे हैं।

वीडियो में दिखने वाले बुजुर्ग जिले के पानापुर निवासी विनोद यादव हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या आपको सांप से डर नहीं लगता? इस पर उन्होंने कहा, ‘वर्षों से मेरा सांपों के साथ एक अलग ही लगाव है। उसके साथ खेलने में मजा आता है।’ वो कहते हैं कि वो सांप की चुम्मी भी लेते हैं तो उन्हें सांप कुछ नहीं करता। सांप उनकी बात मानता है। उनका कहना है कि सैकड़ों विषैले सांपों को उन्होंने पकड़ा है। कभी भी सांप ने उन्हें नहीं डसा।’

कटरा में आए थे सांप पकड़ने, लोगों ने बनाया वीडियो

लोगों ने बताया, ‘कटरा के चंगेल गांव के लोग विषैले सांप से परेशान थे। कई बार महिला और बच्चे बाल-बाल बचे थे। इसी दौरान गांव के एक व्यक्ति से उस बुजुर्ग से संपर्क किया और उन्हें बताया कि गांव में सांप का आतंक है। यह सुनकर विनोद गांव में आए और पता लगाया कि सांप कहां छिपा है।’

लोगों ने बताया, ‘विनोद ने सूंघकर आसपास पता लगाया। फिर सड़क किनारे एक छोटे बिल को देख उसमें गड्ढा करवाया, जहां से सांप मिला। इसके बाद उन्होंने हाथ से पकड़कर सांप को निकाला, फिर करतब दिखाने लगे। काफी संख्या में बच्चे, बुजुर्ग और युवाओं की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद बुजुर्ग उस सांप को लेकर चले गए। कहा कि इसे दूर कहीं जंगल में फेंक देंगे। ताकि यह कभी दोबारा आबादी के बीच नहीं आएगा। इस पूरे घटनाक्रम का लोगों ने वीडियो बना लिया। जो वायरल हो रहा है।’

 

Input: Dainik Bhaskar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *