आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में शामिल होने का सुनहरा मौका, जानें कब है आवेदन की लास्ट डेट

आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में शामिल होने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों के पास सुनहरा मौका है. दरअसल, संघ लोक सेवा आयोग, UPSC द्वारा आयोजित होने वाली एनडीए परीक्षा 2022 (UPSC NDA 2022) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट 11 जनवरी 2022 है|ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अब तक परीक्षा के लिए अप्लाई नहीं किया है उन्हें जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन कर लेना चाहिए.

 

बता दें कि परीक्षा के माध्यम से नेशनल डिफेंस एकेडमी के आर्मी, नेवी और एयरफोर्स शाखा में एडमिशन दिए जाएंगे. जहां भारतीय सेना में शामिल होकर अच्छा करियर बनाया जा सकता है. परीक्षा के लिए 12वीं पास छात्र आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही 12वीं कक्षा में पढ़ रहे स्टूडेंट भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऐसे स्टूडेंट जो अभी भी 12वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे हैं, उन्हें 24 दिसंबर 2022 तक 12वीं पास का सर्टिफिकेट जमा करना होगा. गाइडलाइंस पढ़ने की डायरेक्ट लिंक नीचे दी जा रही है.

 

 

 

 

 

 

 

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि- 22 दिसंबर 2021

ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट- 11 जनवरी 2022

आवेदन वापस लेने की तिथि- 18 से 24 जनवरी 2022

एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि- परीक्षा शुरू होने से 15 दिन पहले

लिखित परीक्षा की डेट- 10 अप्रैल 2022

 

 

 

 

 

Input: DTW24

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *