नमामि गंगे योजना को पूरा करने की राह में अतिक्रमण की बाधा सामने आ गई है। इसे देखते हुए डीएम प्रणव कुमार ने बूढ़ी गंडक के सीढ़ी घाट एवं अखाड़ाघाट से अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया है।
डीएम ने एसडीओ पूर्वी ज्ञान प्रकाश को दोनों घाटों से शीघ्र अतिक्रमण हटवाने को कहा है।
डीएम ने जारी पत्र में कहा कि नमामि गंगे योजना के तहत सीढ़ी घाट एवं अखाड़ाघाट का जीर्णाेद्धार किया जाना है। मुजफ्फरपुर नदी तट विकास योजना का यह काम अतिक्रमण के कारण पूरा नहीं हो पा रहा है। घाट को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए पूर्व में भी निर्देश जारी किया गया था। इन घाटों से अब तक अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका। डीएम ने उक्त घाटों से शीघ्र अतिक्रमण हटाते हुए इसकी रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।