पे-आउट बढ़ाने की मांग को लेकर फूड डिलीवरी कंपनी के कैरियरों की हड़ताल नौंवे दिन बुधवार को भी जारी रही। अबतक कंपनी की ओर से ठोस पहल नहीं की गई है। कैरियरों का कहना है कि जबतक कंपनी पे-आउट नहीं बढ़ाएगी, तबतक उनकी हड़ताल जारी है।
कैरियरों ने कोरोना प्रोटोकॉल का अनुपालन करने करते हुए चक्कर चौक पर धरना दिया। कैरियरों ने बताया कि पे-आउट कमिशन 25 ऑर्डर पर दिया जाता है, जो अभी नहीं मिल रहा है। वर्तमान में पेट्रोल की कीमत भी बढ़ी हुई है। पे-आउट नहीं मिलने से कैरियर को पेट्रोल की कीमत भी निकालनी मुश्किल हो गई है।