PATNA : जन-वितरण प्रणाली के तहत निर्धारित मात्रा से कम अनाज देने वाले डीलरों पर कार्रवाई होगी। ऐसे मामलों की जांच का निर्देश मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग को दिया है। जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में कैमूर के फरियादी की शिकायत पर उन्होंने तत्काल विभाग के आलाधिकारी को फोन लगाया और निर्देश दिया कि जांच करें और दोषियों पर कार्रवाई करें।
जनता दरबार कार्यक्रम में 123 लोगों ने विभिन्न विभागों से जुड़ी शिकायतें की। मुख्यमंत्री ने सभी शिकायतों को ध्यान से सुना और तत्काल उनके निष्पादन का निर्देश संबंधित विभागों को दिया। रोहतास के अभिषेक कुमार ने राशन कार्ड बनाने में धांधली और रिश्वतखोरी की शिकायत की। वहीं, मुंगेर के विद्यानंद सिंह ने जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत अपने यहां तालाबों के जीर्णोद्धार के संबंध में शिकायत की। मुख्यमंत्री ने इन मामलों में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
input:daily bihar