डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद 17 जनवरी को मुजफ्फरपुर व बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी में चल रहे प्रोजेक्ट की समीक्षा करेंगे। इस बारे में नगर विकास एवं आवास विभाग ने पत्र के जरिए नगर आयुक्त व प्रोजेक्ट से जुड़े संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है।
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से जुड़े कई अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव होने के कारण पहले से कार्य प्रभावित हैं। हालांकि, नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की रिपोर्ट तैयार करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है। बता दें कि शहर में सड़क-नाला, सीवरेज व सौंदर्यीकरण से जुड़े आधा दर्जन प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। लेकिन, निर्माण की गति धीमी है।