शराबबंदी वाले बिहार में पलटा शराब लदा पिकअप वैन , लोगों में मची शराब लूटने की होड़

नवादा : यूं तो बिहार में साल 2016 से ही शराबबंदी कानून लागू है और राज्य सरकार विभिन्न मंचों पर देश भर में बिहार की तर्ज पर इस कानून को पूरे देश में लागू करने की वकालत भी करती है. मगर आए दिन सूबे के किसी न किसी जिले से शराब को जब्त करने और तस्करों को गिरफ्तार की खबरें आती रहती है जो इसकी सच्चाई बयान करती है ये तस्वीर और आज नवादा में भी कुछ ऐसा हुआ जिसे बिहार में शराब बंदी में सोचा भी नहीं जा सकता।

 

 

 

 

 

नवादा में मगंलवार की देर शाम तेज रफ्तार की वजह से अनियंत्रित होकर सद्भावना चौक समीप एक पिकअप वैन पलट गई, पिकअप वैन के पलटते ही सड़कों पर शराब की नदियां बहने लगी। यह देख वहां लोग जुट गए और शराब लूट शुरू कर दी.जिसे जितना हाथ लगा, उतनी शराब लेकर फरार हो गए। इसकी सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस उत्पाद विभाग के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे और बाकी बची शराब को जब्त किया।

 

 

 

 

मिल रही जानकारी के अनुसार तीन दर्जन कार्टन से अधिक शराब लूटने से बच गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शराब से लदी पिकअप गया की तरफ से नवादा आ रही थी। अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर बनी डिवाइडर से टकरा कर पिकअप वैन पलट गई। भुंजा से भरे बाेरे के बीच शराब लाई जा रही थी।गाड़ी पलटने के बाद शराब की कार्टन भी जमीन पर गिर गए। शराब देखकर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। देखते ही देखते शराब कार्टन को लूटने की होड़ मच गई। इस दौरान लोगों ने कई कार्टन शराब लूट लिए और लेकर अपनी घरों की तरफ भाग गए।

 

 

 

 

वहीं सूचना पर पहुचीं पुलिस अब मामले की जांच कर रही है. हालांकि चालक भाग निकला. पुलिस गाड़ी के नंबर (BR-46G-1900) के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी में है. लेकीन अब भी बिहार प्रशासन से बड़ा सवाल ये है की जब बिहार में शराब बंदी है तो शराब से भरी पिकअप वैन नवादा कैसे पहुंची। इस से साफ़ जाहिर होता है की शराबबंदी कानून के नाम पर अवैध वसूली बिहार में जारी है और फिर भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं कि बिहार में शराब बंदी कानून को सख्ती से पालन किया जा रहा है।

 

 

 

 

 

Input: DTW24

 

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *