पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में गुरुवार को बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस (15633) पटरी से उतर गई. ट्रेन हादसा शाम 5 बजे हुआ. बताया जा रहा है कि ट्रेन के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जलपाईगुड़ी ट्रेन हादसे में कई लोग जख्मी हुए हैं. हालांकि, अभी ट्रेन हादसे में हताहतों की संख्या की आधिकारिक जानकारी नहीं आई है. यह ट्रेन बिहार के पटना से असम के गुवाहाटी की ओर जा रही थी.
रिपोर्ट्स के अनुसार, जलपाईगुड़ी के पास बीकानेर एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए. मौके पर प्रशासन के आला अधिकारी पहुंच गए हैं. राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.
Input: Daily Bihar