निगरानी के हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार राजस्व कर्मचारी अजीत कुमार को डीएम प्रणव कुमार ने निलंबित कर दिया है। इस संबंध में डीएम ने आदेश जारी किया है।
निलंबित कर्मचारी का मुख्यालय औराई निर्धारित किया गया है। मालूम हो कि कांटी अंचल के राजस्व कर्मचारी अजीत कुमार मुशहरी अंचल में प्रतिनियुक्त था। जमाबंदी के 15 मामलों में सुधार को लेकर उसने कुमार अभिमन्यु नामक व्यक्ति से 50 हजार रुपये की मांग की थी। इसकी शिकायत उन्होंने निगरानी से कर दी थी। निगरानी ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की।
डीएसपी अरुण पासवान के नेतृत्व में निगरानी ने उक्त राजस्व कर्मचारी को हाथी चौक स्थित राजस्व कार्यालय से 50 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी की सूचना मुशहरी के सीओ सुधांशु शेखर ने अपर समाहर्ता एवं डीएम को उपलब्ध करा दी। इसके बाद उक्त कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया। डीएम ने निलंबन के आदेश के साथ कर्मचारी के खिलाफ एक सप्ताह में आरोप पत्र गठित करने को कहा है। आरोप पत्र के गठन के बाद विभागीय कार्यवाही शुरू की जाएगी।