Muzaffarpur में बिल्डिंग बायलॉज के बगैर संचालित पेट्रोल पंपों की जांच शुरू, मिली कई खामियां

बेला औद्योगिक क्षेत्र फेज-2 में नूडल्स फैक्ट्री में बायलर विस्फोट कांड के बाद सरकार के आदेश पर पेट्रोल पंपों की जांच शुरू कर दी गई। गुरुवार को जिला अग्निशाम पदाधिकारी संतोष पांडेय ने कई पेट्रोल पंपों की जांच की।

ब्रह्मापुरा स्थित पारस पेट्रोल पंप पर जांच के दौरान कई तरह की खामियां नजर आई। वहां लगे फायर के अग्निशमन यंत्र सही नहीं पाए गए। बिल्डिग बायलाज के हिसाब से वहां काफी कमियां मिलीं। पंप के आफिस एरिया के समीप कम जगह है। अग्निशमन यंत्र निष्कृय पाया गया। बिजली पैनल के पास सेफ्टी रबड़ मैट नहीं पाया गया। पाइप आदि के गिरने पर घर्षण से कभी भी आग लग सकती है। फायर अलार्म, स्मोक डिटेक्टर भी नहीं पाया गया। हाइड्रेंट भी नहीं है। आग लगने पर जब तक फायर की गाड़ी आएगी, सारा इलाका आग के हवाले हो जाएगा। पेट्रोल पंप पर कमियों को दुरुस्त करने के लिए 30 दिनों का समय दिया गया। इसके बाद फायर एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसमें पेट्रोल पंप बंद करना भी पड़ सकता है।

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *