बिहार से दूसरे राज्यों में अधिक दूरी की यात्रा करने के लिए अभी तक ट्रेन ही एकमात्र विकल्प था। हालांकि कुछ शहरों के लिए प्राइवेट बसें चलती थी लेकिन उनका किराया काफी मंगा होता है। अब परिवहन विभाग ने उत्तर प्रदेश एवं उड़ीसा के अलग-अलग शहरों के लिए बसें चलाने का निर्णय लिया है। उत्तर प्रदेश एवं उड़ीसा के लिए बसों का रूट भी तय कर दिया गया है।
बिहार से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर, भदोही, लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, सारनाथ, नोएडा, देवरिया, रामनगर व बलिया के लिए विशेष बसों का परिचालन किया जाएगा। परिवहन विभाग की ओर से पूर्व में परमिट के लिए आवेदन भी मांगा गया था। इसका बहुत अच्छा रिस्पांस नहीं आया था। अब नए साल में राज्य वाहन प्राधिकार की ओर से एक बार फिर से शेष रूटों के लिए आवेदन मांगे जाएंगे।
बिहार के इन शहरों तक आएंगी बसें
प्राधिकार की ओर से पटना के अलावा आरा, बक्सर, सासाराम, भभुआ, डेहरी, बिहारशरीफ, जहानाबाद, गया, औरंगाबाद, नवादा, मुंगेर, सिवान, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, मधुबनी रांची, देवघर, गुमला, टाटा, बोकारो, धनबाद, हजारीबाग के लिए परमिट निर्गत किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि कोरोना संक्रमण जोर नहीं पकड़ता तो अगले माह से कई शहरों के लिए बसों का परिचालन शुरू हो जाता।
बिहार से उड़ीसा रूट प्लान
-पटना से रायरंगपुर वाया हजारीबाग, रांची
– बिहारशरीफ से बारीपदा वाया रांची
– पटना से बालासोर वाया रांची
– पटना से भुवनेश्वर वाया रांची
– पटना से राउरकेला वाया बीरमित्रपुर
– सासाराम से राउरकेला वाया डाल्टेनगंज
– राजगीर से राजगंगपुर वाया डोभी
– गया से सुंदरगढ़ वाया रांची-टाटा
– दरभंगा से रायरंगपुर वाया नवादा-रांची-टाटा
बिहार से उत्तर प्रदेश रूल प्लान
पटना – वाराणसी वाया आरा, बक्सर
गया – सारनाथ वाया वाराणसी
पटना – बलिया वाया आरा-बक्सर
दरभंगा – भदोही वाया वाराणसी
मुजफ्फरपुर से आजमगढ़ वाया बलिया
वाराणसी – गया वाया औरंगाबाद
लखनऊ – गया वाया वाराणसी
देवरिया – पटना
वाराणसी – डेहरी
रामनगर – भभुआ वाया जमालपुर, चकिया
बलिया – बक्सर वाया फेफना
Input: Apna Bihar