PATNA-मां के श्राद्धकर्म में अश्लील गानों पर डांस : जमुई में कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा भीड़ में खूब झूमे लोग, रात भर चला डांस : जमुई में बढ़ते कोरोना संक्रमण केस को देखते हुए पर्यटन स्थल से लेकर धर्म स्थल तक हर जगह आम लोगों की रोक लगा दी गई है। वहीं, दूसरी ओर जिले के बरहट इलाके में एक बेटे ने अपनी 90 वर्षीय मां के श्राद्धकर्म में अश्लील डांस पर लौंडा डांस का आयोजन करवाया। डांस देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। भीड़ में ना तो किसी ने मास्क लगाया था और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। लोगों ने रातभर ठुमके लगाए।
पूरे घटना का एक वीडियो वायरल
दरअसल, 2 जनवरी को विलास यादव की मां का निधन हुआ था। उनकी 13वीं पर 15 जनवरी को विलास यादव ने श्राद्धकर्म पर लौंडा डांस का आयोजन करवाया। इस दौरान सैकड़ों लोगों की भीड़ इसका खुलकर मजा लेते दिखी। वहीं, वीडियो में मृतक परिवार के भी कई सदस्य स्टेट पर चढ़कर अश्लील गानों पर ठुमका लगाते नजर आए। गांव के युवकों ने इस पूरे घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
यह पूरा मामला थाने से महज 5KM की दूरी पर हुआ, लेकिन स्थानीय पुलिस को इस बात की भनक तक नहीं लगी। इधर, घटना के बारे में जब बरहट थाना अध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया, ‘श्राद्धकर्म में अश्लील गाने पर हुए लौंडा डांस मामले की जानकारी हमें नहीं मिली है। हम मामले की जांच कर रहे हैं। पुष्टि होने पर कार्रवाई की जाएगी।’
Input: Daily Bihar