बिहार में 8386 फिजिकल मास्टरों की होगी बहाली, कैबिनेट बैठक में CM नीतीश ने लिया फैसला, वेतन 8000

PATNA : राजकीयकृत प्रारंभिक विद्यालयों में तत्काल एक-एक शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक की नियुक्ति होगी। इन्हें आठ हजार महीना नियत वेतन मिलेगा। हर साल 200 रुपये की वेतन वृद्धि होगी। बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में इसके लिए 8386 पदों की स्वीकृति दी गई। मालूम हो कि लंबे समय से यह मामला लंबित था। इसके लिए शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है।

प्रतिमाह 8 हजार रुपए मानदेय

 

शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक योग्यता परीक्षा 2019 की परीक्षा में कुल 6199 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसमें कुल 3508 अभ्यर्थी पास हुए हैं। शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी बहाली की प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। राज्य में 28638 मध्य विद्यालय हैं। इसमें लगभग 16 हजार शारीरिक शिक्षा व स्वास्थ्य अनुदेशक हैं।

input:daily bihar

 

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *