बेटी के साथ गंदा काम करने वाले युवक को फौजी बाप ने कोर्ट परिसर में मारी गोली, मौत

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर कचहरी गेट पर शुक्रवार की दोपहर में सनसनीखेज वारदात हुई। नाबालिग को अ’गवा कर उसका रे’प करने के आरोपित मुजफ्फरपुर के सकरा निवासी युवक की गोली मा’रकर ह’त्या कर दी गई। वह मुकदमे की तारीख पर गोरखपुर स्थित कहचरी आया था। इस दौरान लड़की के पिता रिटायर फौजी ने गेट पर उसे देखते ही पिस्टल से दो गो’ली चलाई। एक गोली आरोपित के सिर में आर-पार हो गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

 

घटना से कचहरी में अफरातफरी मच गई। रिटायर फौजी को साइकिल स्टैंड कर्मी ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। कचहरी गेट पर सरेआम हुई ह’त्या की वारदात से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने सुरक्षा पर सवाल उठाते श’व रोककर घंटेभर प्रदर्शन किया। जिले के सकरा थाना के बिधिपुरा निवासी ताहिर हुसैन का पुत्र दिलशाद हुसैन (35) गोरखपुर के बड़हलगंज के पटना चौराहे पर पंक्चर की दुकान चलाता था

 

 

 

आरोप है कि इलाके के एक रिटायर फौजी की नाबालिग बेटी का स्कूल से घर लौटते वक्त उसने 11 फरवरी, 2020 को अ’पहरण कर लिया था। छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने 17 फरवरी को केस दर्ज कर आरोपित दिलशाद को हैदराबाद से पकड़ लिया था। मामले की विवेचना के दौरान पुलिस ने दुष्कर्म के साथ ही पॉक्सो एक्ट की धारा बढ़ा दी थी।

 

महीने भर पहले जमानत पर छूटा था दिलशाद :

आरोपित दिलशाद गोरखपुर जेल में लंबे समय तक बंद था। बताया जा रहा है कि करीब महीने भर पहले वह जमानत पर छूटा था। पॉक्सो एक्ट का केस होने से सुनवाई तेज हो रही थी। शुक्रवार को तारीख थी। कोरोना की वजह से कोर्ट परिसर में वादकारियों के आने पर रोक है। यही वजह है कि दिलशाद ने अपने अधिवक्ता शंकर शरण शुक्ला को कचहरी गेट के पास से ही फोन कर आने की सूचना दी।

 

अधिवक्ता उससे मिलने गेट के बाहर आ रहे थे। जैसे ही वह अधिवक्ता की तरफ बढ़ा, एक व्यक्ति ने दिलशाद पर फा’यरिंग कर दी। पहली गो’ली मिस हो जाने पर जान बचाने के लिए दिलशाद ने कचहरी गेट के अंदर भागने का प्रयास किया, लेकिन हत्यारोपित ने पीछे से ही उसके सिर में गो’ली मार दी। गो’ली आर-पार होकर निकल गई और वह जमीन पर गिर गया। दिलशाद की मौत होने पर रिटायर फौजी वहां से निकला।।

 

 

 

 

Input: DTW24

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *