रांची के शुभम ने लहराया जीत का परचम, अमेजन ने दिया 1.5 करोड़ सेलरी पैकेज का ऑफर

शुभम ने बढ़ाया रांची का मान, Amazon ने दिया 1.5 करोड़ का ऑफर, गूगल समर ऑफ कोड के जरिए हुआ सेलेक्शन : अरगोड़ा कुंजविहार के निवासी शुभम राज को ऑफ कैंपस प्लेसमेंट के जरिये ‘अमेजन’ में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी मिली है। इसी मंगलवार को HR के राउंड इंटरव्यू के बाद शुभम को अमेजन की ओर से ज्वाइनिंग लेटर आया है। अमेजन की तरफ से शुभम को 1.3 लाख यूरो यानी 1.15 करोड़ रुपये का ऑफर मिला है। फिलहाल अमेजन ने उन्हें अपनी पढ़ाई पूरी कर सितंबर 2022 तक बर्लिन स्थित कार्यालय में जॉइन करने को कहा है।

 

वर्तमान में शुभम ट्रीपल आइटी अगरतला से कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग कर रहे है फाइनल इयर के स्टूडेंट हैं और मई 2022 में वह पास आउट हो जाएंगे। शुभम बताते हैं कि कॉलेज कैंपस प्लेसमेंट के जरिए उन्हें अपस्टॉक्स (स्टॉक एक्सचेंज कंपनी) में भी उन्हें नौकरी का ऑफर मिला था। फिलहाल में अभी शुभम घर से हीं काम कर (वर्क फ्रॉम होम) कर रहे थे और यूरोपियन कंपनियों में नौकरी के लिए प्रयास कर रहे थे।

 

 

 

उन्होंने अक्टूबर माह में अमेजन के लिए आवेदन दिया था। अमेजन ने उनका आवेदन स्वीकार कर टेस्ट के लिए बुलाया, जिसमें वह सफल हुए और 15 दिसंबर को पहले चरण के इंटरव्यू क्लीयर कर अपनी जगह बनाई। अब शुभम HR राउंड के लिए चुने गये है।

 

 

Input: DTW24

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *