बाइक चोरी के मामले में कोर्ट में अंतिम प्रतिवेदन जमा करने के नाम पर रिश्वत लेते सदर थाना के जमादार समेत दो पुलिसकर्मियों का वीडियो सोशल मीडिया पर सोमवार को वायरल हो गया।
मामला संज्ञान में आने के साथ सदर थानेदार सतेंद्र कुमार मिश्रा ने जांच शुरू कर दी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई हो सकती है। इस वीडियो की पुष्टि ‘muzaffarpur wow’ नहीं करता है।
जानकारी के मुताबिक यह वीडियो अप्रैल 2021 का है। सदर थाना के शंकरपुरी मोहल्ले के दिव्येन्द्र किशोर की बाइक चोरी हो गई थी। इस संबंध में सदर थाने में 11 अप्रैल 2021 को केस दर्ज कराया गया। थानेदार ने जांच का आदेश जमादार राकेश कुमार को दिया। जमादार ने जांच शुरू की। पीड़ित को बाइक का बीमा क्लेम बीमा कंपनी से लेना था। इसके लिए अंतिम रिपोर्ट की आवश्यकता थी, जो आईओ जमादार जमा नहीं कर रहे थे। इस बीच पीड़ित से जमादार राकेश कुमार ने रिश्वत मांगी। पीड़ित में उन्हें दो हजार रुपये भी दिए, बावजूद वह कोर्ट में अंतिम रिपोर्ट नहीं सौपे। इस बीच बीमा कंपनी ने उनके क्लेम आवेदन को निरस्त कर दिया। इसके बाद फिर पीड़ित जमादार से अंतिम रिपोर्ट जमा करने का आग्रह किया तो उन्होंने 15 हजार रुपये मांगे। इसके बाद से जमादार का वीडियो वायरल हुआ है। इधर, जमादार ने रिश्वत लेने की बात से इनकार किया है।
एसएसपी ने बताया कि थानेदार मामले की जांच कर रहे हैं। जांच रिपोर्ट के आधार अपर आगे की कार्रवाई की जाएगी।