कल 28 जनवरी को बिहार बंद रहेगा, छात्रों के समर्थन में सड़क पर उतरेगा महागठबंधन

आरआरबी-एनटीपीसी रिजल्ट को लेकर अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के बीच छात्र संगठन ने जब 28 जनवरी यानी शुक्रवार को बिहार बंद का आह्वान किया तो अब बिहार में महागठबंधन ने इस बंद का समर्थन किया है. राजद के बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने साथी दलों के नेताओं के साथ प्रेस कांफ्रेंस करते हुए इसकी घोषणा की है. महागठबंधन ने इस बंदी का सर्थन किया और सरकार को चेतावनी भी दे दी है.

आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट के विवाद में उग्र प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों के समर्थन में छात्र संगठन आइसा-इनौस ने 28 जनवरी को बिहार बंद का आह्वान किया था. आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, मुकदमा और गिरफ्तार के खिलाफ इस संगठनों ने बंद का एलान किया है. वहीं अब इस बंद को महागठबंधन का भी साथ मिल गया है.

बिहार में महागठबंधन के नेताओं ने गुरुवार को एकसाथ प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान राजद के बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि सरकार के रवैये के खिलाफ अगर छात्रों ने बंद का एलान किया है तो महागठबंधन इस बंद में उनका साथ देगी.

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *