अभी—अभी : वित्त मंत्री का बजट भाषण शुरू, जनता को राहत मिलने की उम्मीदें

बजट 2022 LIVE:सीतारमण की स्पीच शुरू, मिडिल क्लास को टैक्स राहत का इंतजार; किसानों की आय दोगुनी करने की डेडलाइन का अंतिम बजट : वित्त मंत्री इससे पहले अपनी टीम के साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने पहुंचीं। यह शिष्टाचार मुलाकात थी, जिसमें उनके साथ केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ.भगवत कृष्णराव कराड, पंकज चौधरी और मंत्रालय के अन्य सीनियर अफसर मौजूद रहे। वह थोड़ी देर पहले जब अपनी टीम के साथ मंत्रालय से बाहर आई थीं, तो उनके हाथ में लाल रंग के कपड़े में लिपटा टैब था।

Budget 2022 में बढ़ेगी धारा 80 की सीमा या लगेगा Crypto Tax? जानें- आम से लेकर खास को क्या हैं वित्त मंत्री से आस

2022 का बजट डिजिटल है और वह इसे टैबलेट के जरिए पढ़ेंगी। साल 2021 में भी टैबलेट के जरिए पेपरलेस बजट पेश हुआ था, जबकि इससे पहले 2020 और 2019 में वह “बही खाता” लेकर (ब्रीफकेस वाली परंपरा तब टूट गई थी) आई थीं। यह उनका चौथा और नरेंद्र मोदी सरकार का 10वां बजट है।

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *