PATNA : पटना एयरपोर्ट से इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली जाने की तैयारी कर रहे दो संदिग्ध युवकों को गुरुवार को पकड़ा गया। इनमें एक मो. जावेद मूलत: काबुल का है और दो माह पहले उसका वीजा एक्सपायर हो चुका है। दूसरा मो. अरमान खुद को दरभंगा का रहने वाला बता रहा है। सीआईएसएफ ने सामान्य पूछताछ के बाद दोनों युवकों को एयरपोर्ट थाने की पुलिस को सौंप दिया है।
एयरपोर्ट पर कागजात की जांच के दौरान मो. जावेद का वीजा दो महीने पहले एक्सपायर पाया गया। मो. जावेद के साथ दरभंगा का रहने वाला मो. अरमान भी दिल्ली जा रहा था, इसलिए उसे भी पूछताछ के लिए रोका गया। मो. अरमान ने बताया कि जावेद उसका दोस्त है। इलाज कराने जनवरी में भारत आया था और लॉकडॉउन में फंस गया। जावेद दिल्ली से दुबई और फिर दुबई से काबुल जाने की तैयारी में था। एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि मो. अरमान की जांच की जा रही है। वह भी कद काठी से अफगानी लग रहा है। उसके भाई को दरभंगा से बुलाया गया है। एयरपोर्ट थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि जांच में कोई गड़बड़ी मिली तो कार्रवाई की जाएगी।
Input: Daily Bihar