मुजफ्फरपुर में 13 केन्द्रों पर नवोदय प्रवेश परीक्षा आज, 7420 परीक्षार्थी होंगे शामिल

जिले में 13 केन्द्रों पर शनिवार को नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा होगी। इसमें 7420 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है।

केन्द्रों पर 10.45 के बाद बच्चों को प्रवेश नहीं मिलेगी।

नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा के लिए प्रखंडवार केन्द्र बनाया गया है। कुल 7420 परीक्षार्थी ने फॉर्म भरा है। सबसे अधिक गायघाट के 1003 बच्चों ने इस बार फॉर्म भरा है। वहीं, दूसरे नंबर पर कुढ़नी है जहां से 760 बच्चों ने फॉर्म भरा है। तीसरे नंबर पर सकरा प्रखंड है जहां से 622 बच्चों ने फॉर्म भरा है। चौथे नंबर पर मीनापुर प्रखंड है जहां से 614 बच्चों ने फॉर्म भरा है। पांचवें नंबर पर मुशहरी है जहां से 536 बच्चे हैं। मोतीपुर से 508 तो पारू से 381 बच्चों ने फॉर्म भरा है। मड़वन से 411 तो सरैया में 360 बच्चों ने फॉर्म भरा है। मुशहरी अरबन से 242 तो बोचहां से 328 ने फॉर्म भरा है। प्राचार्य के. असित ने बताया कि प्रखंडवार बीईओ को केन्द्र की जवाबदेही दी गई है। संबंधित केन्द्र पर वो पूरी निगरानी रखेंगे और बच्चों को शामिल कराएंगे।

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *