मुजफ्फरपुर रेलवे जंक्शन पर ट्रैक खाली नहीं होने की वजह से कपरपुरा वे रामदयालु नगर में शंटिंग लाइन तैयार किया जा रहा है। बताया जाता है कि दोनो जगहों पर दो शंटिंग लाइन तैयार किया जाना है। ताकि, यहां पहुंचने वाली ट्रेनों को उन शंटिंग लाइन में खड़ा किया जा सके। जिससे स्टेशन की लाइन खाली हो सके।
बताया गया कि इसको लेकर सोनपुर रेलमंडल के वरीय परिचालन प्रबंधक ने बन रही दोनों लाइनों का जायजा लिया। उन्होंने नई शंटिंग लाइन की इंटरलाकिंग के बारे में जानकारी प्राप्त किया। साथ ही आवश्यक निर्देश दिए। बताया गया कि वे सबसे पहले पैनल पर गए। वहां स्टेशन डायरेक्टर मनोज कुमार, स्टेशन प्रबंधक अखिलेश कुमार से बात की।
इसके बाद पिछले दिनों तीन घंटे के लिए हुए सिग्नल फेल्योर मामले की भी जांच की। साथ ही लीची लदान को लेकर प्लेटफार्म की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि लीची लदान के साथ अन्य ट्रेनों के परिचालन पर भी कोई असर नहीं पडऩा चाहिए। बताते चलें कि मुजफ्फरपुर के कपरपुरा व रामदयालु स्टेशन पर शंटिंग लाइन बनने से जंक्शन पर लोड कम पड़ेगा। दोनो जगह शंटिंग करने से स्टेशन की लाइन खाली हो सकेंगी।