आम आदमी पार्टी में शामिल होंगे सोनू सूद, चुनाव लड़ने का जल्द करेंगे ऐलान

NEW DELHI = आम आदमी पार्टी का दामन थाम सकते हैं अभिनेता सोनू सूदसूद ने पार्टी नेताओं से की बुधवार को गुप्त मुलाकात : बॉलीवुड के रॉबिनहुड अभिनेता सोनू सूद आम आदमी पार्टी का दामन थाम सकते हैं। सोनू सूद ने बुधवार को आम आदमी पार्टी के कुछ नेताओं के साथ बैठक की, बताया जा रहा है कि इस बैठक में गुजरात के मशहूर व्यवसायी भी शामिल थे। दिल्ली स्थित आम आदमी पार्टी के कार्यालय में भी चर्चा है सूद जल्द ही आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं।

 

बता दें कि फिल्म अभिनेता सोनू सूद के घर व ऑफिस में आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापामारी कर करोड़ों रुपए के अनियमितता का आरोप लगाया था। सूत्रों का कहना है कि सोनू सूद ने बुधवार को अहमदाबाद के एक होटल में आम आदमी पार्टी के कुछ बड़े नेताओं के साथ बैठक की जिसकी सूचना दिल्ली आप के मुख्यालय में भी दी गई है। कुछ दिन पहले ही सोनू सूद ने दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी उसके बाद ही उनके घर पर आयकर की छापेमारी हुई थी। अभिनेता सूद ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें दो पार्टी की ओर से राज्यसभा की सीट के लिए ऑफर दिया गया था, लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया था। अगले वर्ष गुजरात में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं इन चुनावों में आम आदमी पार्टी भी जोर-शोर से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है।

Input: Daily Bihar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *