बिहार की परीक्षा व्यवस्था में सुधार का दीजिए सुझाव, मिलेगा एक लाख का इनाम, जानिए कैसे

BSEB ने परीक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए सलाह मांगी है। बोर्ड के द्वारा ये सलाह प्रधानाध्यापक के साथ-साथ शिक्षक व छात्रों से मांगा भी ऑनलाइन मांगा गया है। इसके लिए संस्थान ने 26 अगस्त तक का वक्त दिया है। परीक्षा बोर्ड के द्वारा टॉप थ्री बेहतर सुझावों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (‍BSEB) परीक्षा व्यवस्था को और अधिक उत्कृष्ट बनाने के लिए फेज-3 रिफॉर्म्स लागू करेगी। इसके लिए समिति से संबद्ध शिक्षण संस्थानों के प्रधान, शिक्षक और विद्यार्थियों के साथ ही सभी जिलों के डीइओ से सुझाव मांगा गया है।

समिति ने वाट्सएप नंबर व इ-मेल के साथ ही वेबसाइट पर ऑनलाइन सुझाव भेजने का विकल्प दिया है। 26 अगस्त तक संबंधित व्यक्ति अपना सुझाव भेज सकते हैं। 20 उत्कृष्ट सुझाव का चयन कर पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र दिया जाना है।

Award and citation to be given by selecting 20 excellent suggestions
20 उत्कृष्ट सुझाव का चयन कर पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र दिया जाना है

इसमें प्रथम चयनित सुझाव को एक लाख रुपये पुरस्कार दिया जायेगा। वहीं, द्वितीय पुरस्कार 75 हजार रुपये व तृतीय पुरस्कार 50 हजार रुपये का मिलेगा।

सांत्वना पुरस्कार के लिए 15 हजार रुपये दिये जायेंगे, जिसके लिए चतुर्थ से 10वें स्थान तक के व्यक्ति पात्र होंगे। वहीं 11वें से 20वें स्थान तक को प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा।

चार साल में हुआ बड़ा बदलाव

समिति की परीक्षा व्यवस्था में पिछले चार साल में बड़ा बदलाव हुआ है। पूरी व्यवस्था में नये प्रयोगों व आधुनिक तकनीक के माध्यम से परीक्षा में सुधार किया गया है।

इसके चलते इंटरमीडिएट व मैट्रिक की वार्षिक परीक्षाओं का परिणाम रिकॉर्ड समय में देश में सबसे पहले जारी किया जा रहा है। समिति की राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनने के साथ ही इससे हर साल लाखों विद्यार्थी लाभान्वित होते हैं।

नाम-पते के साथ भेजें सुझाव

समिति की ओर से कहा गया है कि डीइओ, विद्यालय प्रधान, शिक्षक या छात्र अपने नाम-पते के साथ सुझाव भेजें। अपने बारे में पूरी जानकारी के साथ ही एक फोटो व पता वाले पहचान पत्र की स्व-हस्ताक्षरित स्कैन कॉपी भी देनी है। उस पर मोबाइल नंबर भी अंकित करने को कहा गया है।

सुझाव भेजने का माध्यम

डीइओ, प्रिंसिपल व टीचर्स के लिए-

वाट्सएप: 8102926635

इ-मेल: bsebsuggestions@gmail.com

वेबसाइट: biharboardonline.bihar.gov.in पर उपलब्ध लिंक ‘suggestion for BSEB Phase-3 Reforms’

विद्यार्थियों के लिए-

वाट्सएप: 8102926664

इ-मेल: bsebsuggestions2@gmail.com

वेबसाइट: biharboardonline.bihar.gov.in पर उपलब्ध लिंक ‘विद्यार्थियों द्वारा BSEB Phase-3 Reforms के संबंध में सुझाव’

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *