बिहार में खुदाई के दौरान मिला 150 साल पुराना रोलर, पटना म्यूजियम में रखने की तैयारी शुरू।

राजधानी पटना में इन दिनों कलेक्ट्रेट का नया भवन निर्माण के लिए निर्माण कार्य जारी है और बेसमेंट बनाने के लिए खुदाई का काम चल रहा है। खुदाई के दौरान यहां से वाष्प से चलने वाला रोलर मिला है। बताया जा रहा है कि यह लगभग 150 साल पुराना है। अब इस रोलर को पटना म्यूजियम में रखा जाएगा। इस रोलर से ब्रिटिश हुकूमत के दौरान सड़क निर्माण का काम किया जाता था।

निर्माण एजेंसी के पदाधिकारी ने कहा कि जहां जिला परिषद का दफ्तर था, वहां पर यहां रोलर मिला है। कलेक्ट्रेट के मेन भवन के बेसमेंट निर्माण के लिए तकरीबन 70 फीट नीचे तक खुदाई का काम जारी है। जिला परिषद के नजदीक यह रोलर जमीन के अंदर दबा हुआ था, जिसे बाहर सुरक्षित निकाला गया और जिला अधिकारी को इसकी सूचना दी गई।

जिले के डीएम ने इसे पटना म्यूजियम में रखने का आदेश दिया है जिससे संग्रहालय घूमने आने वाले लोगों को उड़ाना रोलर देखने को मिल सकें। दूसरी ओर, राज्य सरकार ने पटना में एक और संग्रहालय निर्माण का फैसला लिया है। बता दें कि यहां म्यूजियम राजधानी के बांकीपुर में खोला जाना है। पिछले दिनों ही म्यूजियम निर्माण पर मुहर लगी है।

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *